You are currently viewing वीआईपी रोड ओबरा की सब्जी की दुकान लगवाने के लिए संघर्ष किया

वीआईपी रोड ओबरा की सब्जी की दुकान लगवाने के लिए संघर्ष किया

ओबरा (सोनभद्र) वीआईपी रोड ओबरा की सब्जी की दुकान ओबरा नगर पंचायत के द्वारा हटवा दिया गया था सोच कर देखिए कि वीआईपी रोड की हालत क्या हो जाती है वहां का चाल बाहर ही समाप्त हो जाता सब्जी विक्रेताओं ने सभी से गुहार लगाई लेकिन कोई सुना नहीं तब अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु से सब्जी विक्रेताओं ने गुहार लगाई कि हमारी रोजी-रोटी की भी समस्या आ गई है तब तत्काल पथ विक्रेता अधिनियम 2014 अधिकारियों से बता कर उनके लिए संघर्ष किया गया और दुकानें पुनः वीआईपी रोड पर लगवाई जा रही हैं आपका आशीर्वाद सदैव मिलता रहे संघर्ष जारी रहेगा

Spread the love

Leave a Reply