

किसी एक व्यक्ति को एक रोटी दीजिए उसका एक दिन का पेट भरेगा
किसी व्यक्ति को हुनर दीजिए उसका जिंदगी भर का पेट भरेगा
इस विषय को जीवन में आत्मसात करके आनन्द पटेल दयालु जी ने युवा बहुजन सेवा समिति सामाजिक संस्था और राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट का गठन करके अपनी पूरी टीम के साथ जिम्मेदारी से इस अभियान को मजबूत किया और आज महिलाएं स्वावलंबी होकर आत्मनिर्भर होकर अपने घर और परिवार को चला रही हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है और ऐतिहासिक कार्य संस्था कर रही है









