आज 4 दिनों से पानी की समस्याओं से जूझ रहे सेक्टर 10 संस्कार नगर के लोगों ने एवं पानी का पाइप लीकेज होने से आईटीआई स्कूल के पीछे पानी रोड पर आ जाने के कारणअपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु को ज्ञापन दिया और आम आदमी ने ज्ञापन में मांग किया की हमारी उक्त समस्याओं का निराकरण होना चाहिए पानी सभी का अधिकार है और महीने में हर हफ्ते में 1 दिन 2 दिन 3 दिन कभी-कभी चार चार दिन गायब हो जाता है पानी का टैंकर नहीं आता है आम आदमी को तत्काल राहत दिलाने के लिए अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने तत्काल अधिशासी अधिकारी ओबरा नगर पंचायत को फोन के माध्यम से सूचित किया कि जब तक पानी नहीं आएगा तब तक हम लोग न्यू बस्ती में रहेंगे 2 घंटे बाद न्यू बस्ती में पानी पहुंच सका इसके लिए आम जनता ने धन्यवाद आनंद पटेल दयालु जी का ज्ञापित किया और आनंद पटेल दयालु जी ने अधिशासी अधिकारी ओबरा नगर पंचायत का धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्य रूप से जिला महासचिव राधेश्याम भारतीय युवा मंच जिला महासचिव दिनेश केसरी सेक्टर अध्यक्ष पारसनाथ चौधरी कुसुम देवी शीला अर्चना आदि महिला मौजूद रही