जब विस्तारित क्षेत्र ओबरा नगर पंचायत में एक भी लाइट नहीं लगाई गई थी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो रही थी एक भी रुपए का टेंडर नहीं हो रहा था तो लगातार संघर्ष करके ओबरा नगर पंचायत के अधिकारियों को मजबूर किया गया कि यह विस्तारित क्षेत्र का हक है उन्हें दिया जाए और ऐसा ही हुआ जहां लाइट लगाई गई जहां नियमित रूप से साफ सफाई हो रही है 5 करोड़ रुपए का टेंडर निकलवाया गया जो विस्तारित क्षेत्रों में काम हो रहा है
















































