You are currently viewing अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा के उप जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन

अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा के उप जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन

आज अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा के उप जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सौंपा गया ज्ञापन में मांग किया गया कि बैटरी चलित रिक्शा वालों ने हमें एक पत्र दिया है जिसमें बैटरी

चलित रिक्शा वाले को जब शोरूम से गाड़ी शोरूम के ओनर ने बेची तो बताया कि बैटरी की

गाड़ियों में कोई भी इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती जिसके कारण अधिकांश

रिक्शा जो बैटरी वाली हैं उसमें इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं है कई तो बैटरी रिक्शा का शोरूम

ही बंद हो गया है और फैक्ट्री भी बंद हो गई है उनके सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या हो गई है

आसपास में चाहे वह चोपन का क्षेत्र हो चाहे डाला क्षेत्र हो कहीं पर भी बैटरी की गाड़ियों में

रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस नहीं है जबकि शोरूम से बाइक फोर व्हीलर कोई भी गाड़ी जब निकलती है

तो इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन वहीं से होता है जबकि ऐसा इन लोगों के साथ नहीं हुआ यह

बहुत ही गरीब और जरूरतमंद लोग हैं अभी होली का त्यौहार है और आम आदमी को

आवागमन में भी दिक्कत होगी जब करीब 250 बैटरी रिक्शा वाली गाड़ियां खड़ी हो जाएंगी तो

आम आदमी भी जो बहुत आसानी से ओबरा के एक छोर से दूसरे छोर में पहुंच जाता हैं यह रोज

कमाते हैं और रोज खाते हैं इन्हें 3 महीने का समय अपने कागजात को चुस्त और दुरुस्त कराने

का दिया जाए और जिनके शोरूम बंद हो गए हैं उन्हें कैसे न्याय मिले यह भी बताया जाए। मुख्य रूप से महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच, दिनेश केसरी युवा मंच जिला महासचिव, बैटरी रिक्शा संचालक गुड्डू साहनी ,अमेरिका सिंह, पीयूष कुमार ,नंदलाल केसरी, श्यामलाल, धर्मेंद्र केसरी आदि दर्जनों बैटरी रिक्शा संचालक मौजूद रहे

[3/1, 15:35] dayaluob011: बैटरी रिक्शा संचालकों के साथ न्याय हो-आनन्द पटेल दयालु

Spread the love

Leave a Reply